समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं संस्थापक मदर टेरेसा फाउंडेशनअरशद खान की बेटी की सादगी भरी शादी
कोरोना काल मे हो रही शादियां अब रोक रही हैं फिजूलखर्ची। पिछले नौ माह से सीमित लोगों के बीच हो रही शादियों से समाज को मिल रही है नई दिशा। आने वाले समय में बन सकती है यही रीत।
समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक जौनपुर व संस्थापक मदर टेरेसा फाउंडेशन जनाब मोहम्मद अरशद खान साहब की बेटी की शादी सीमित लोगों के बीच बिना बैंडबाजे व लाइटों के पूरा विवाह सादगी पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ .

इस समारोह में शिरकत किये नॉएडा से मोहम्मद नौशाद अल्वी जी ने कहा फिजूलखर्ची से कोई फायदा नहीं हमारा शर्यत भी फिजूलखर्ची का इजाजत नहीं देता.

मोहम्मद नौशाद अल्वी खुद भी 61 विधानसभा नोएडा से नि• प्रदेश सचिव समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश प्रदेश और वाइस चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन उत्तर प्रदेश की पद पर है ऐसे में उन्होंने एक समाज में सन्देश दिया है.
aaptaknews.in से आगे बात करते हुए उन्होंने कहा शादियों में लाखों रुपये फिजुल खर्च किए जाते हैं, यदि इस पैसे का इस्तेमाल बेटा-बेटी की पढ़ाई में किया जाए तो बेहतर होगा। अब सादगी से शादियां हो रही हैं, कोई धूम-धड़ाका नहीं। बेशक लॉकडाउन खुल जाए, पर आगे इसी तरह सादगी से ही शादियां होनी चाहिए।