डेल्टा-टी क्लासेस की छात्रा ने नीट 2020 परीक्षा में लहराया परचम

शहर में राजेंद्रनगर स्थित डेल्टा-टी क्लासेस से ऋषिता राज s/०राज कुमार ने नीट परीक्षा की तैयारी कर मेडिकल कॉलेज में चयनित हुई।
इस मौके पर डेल्टा-टी क्लासेस के डायरेक्टर तनवीर अहमद व डॉ०कफील अंसारी सर ने उनको बधाई दी।
ऋषिता राज ने बताया कि उनकी इस कामयाबी का श्रय उनके टीचर डॉ०कफील अंसारी सर को जाता है।उनके दिए गए नोट्स व मार्गदर्शन उनकी मेहनत से आज यह कामयाबी हासिल हुई है।
इस मोके पर कोचिंग में मौजूद रहे। डॉ०कफील अंसारी सर,डायरेक्टर तनवीर अहमद,भानू प्रताप सिंह,ज़ोहिब हैदर ,नाज़िम खान,अलीजा ज़हरा,प्रतिभा,आदि मौजूद रहे।
« शायर मुनव्वर राणा ने भाजपा को घेरा, कहा – सबसे पहले, भाजपा नेताओं को एंटी लव जिहाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करनी चाहिए नोएडा में प्रभु की रसोई का मदद मॉडल »