कपिल शर्मा के शो मे भगवान श्री चित्रगुप्त जी का मज़ाक उड़ाने पर कायस्थ समाज ने किया विरोध
सोनी चैनल मे प्रसारित कॉमेडी शो कपिल शर्मा मे कपिल शर्मा और उनकी टीम की ओर से 28 मार्च एपिसोड 126 मे भगवान श्री चित्रगुप्त जी का मज़ाक उड़ाने पर कायस्थ समाज मे काफी आक्रोश है.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के दिल्ली प्रदेश के युवा सचिव श्री वैभव सक्सेना ने aaptaknews.in से बात करते हुए कहा की कायस्थ समाज इस तरह की घटना को माफ़ नहीं करेगा ओर महासभा इस घटना का पुरजोर विरोध करती है , हमारे आराध्य देवता का अपमान पुरे कायस्थ समाज का अपमान है . हमारे आराध्य देवता का अपमान बहुत ही निन्दनीय है जिसका महासभा निंदा करती है .
दिल्ली प्रदेश के युवा सचिव श्री वैभव सक्सेना ने कहा की इस घटना पर कपिल शर्मा ओर उनकी टीम कायस्थ समाज से तुरंत माफ़ी मांगे नहीं तो महासभा लॉकडाउन के बाद उच्च पदाधिकारियों के मार्गदर्शन मे विरोध परदर्शन करेगी एवं कानूनी कार्येवही भी करेगी और तत्काल प्रभाव से कपिल शर्मा शो का बहिष्कार करती है |
सामूहिक रूप से समाज जन ने इसका विरोध कपिल शर्मा के ट्विटर अकाउंट, सोशल मीडिया पर भी किया। साथ ही कहा कि उन्हें अपने इस कृत्य के लिए अगले शो में सामूहिक रूप से समाज से माफी मांगना होगी।