नोएडा: सेक्टर -71 में रविवार को हुए आरडब्ल्यूए चुनाव में सर्वसम्मति से एक नई समिति का गठन किया गया।

रविवार को हुए आरडब्ल्यूए चुनाव में सर्वसम्मति से एक नई समिति का गठन किया गया। इस दौरान दोनों अलग -अलग पक्षों में ताना तानि चल रही है.
एक तरफ सुशिल यादव पैनल एंड टीम है वही दूसरी तरफ अभय भदौरिया पैनल है. दोनों पैनल का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप है. दोनों पक्ष अपने आप को मौजूदा अध्यक्ष मान रहे है.
अभय भदौरिया पैनल का कहना है कि हमने सभी जनमानस को RWA के गठन के लिए आमंत्रित करके चुनावी प्रक्रिया पूरी करते हुए वैधानिक तरीके से चुनाव जीतकर अपना प्रभार सँभालने के लिए तैयार हैं। जो नए तरीकों से सोसाइटी की तरक्की का ख्वाब देख रहा है.
उन्होंने सुशिल यादव पैनल पे आरोप लगाते हुए कहा है कि सुशिल यादव का पक्ष है जो चुनाव को एहमियत न देते हुए कुछ ही सदस्यों के साथ वार्षिक मीटिंग बुलाकर स्वयं को आगामी 2 वर्षों के लिए अध्यक्ष घोषित कर दिया है। गणतंत्र दिवस के 1 दिन पूर्व यह असंवैधानिक घटना देश के गणतंत्र और संविधान को अनदेखा करना खेद जनक है।