नॉएडा : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष ग्रामीण बब्बू यादव ने दी जन आंदोलन करनी की चेतवानी

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण नोएडा बब्बू यादव
ने aaptakews.in से बात करते हुए बताया की अगर समाजवादी कार्यकर्ता जल्द रिहा नहीं किए गए तो होगा एक बड़ा आंदोलन.
उन्होंने ने पुलिस और अधिकारी पर आरोप भी लगाया है की सेक्टर 71 शिव शक्ति अपार्टमेंट शांतिपूर्वक चल रहे धरने पर बैठे सेक्टर 71 के वासी और पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी जी, ग्रामीण महानगर अध्यक्ष रेशपाल अवाना जी ,सुमित अम्बावता जी ,कैलाश यादव जी,व सेक्टर निवासियों की महिलाओं के साथ बतमीजी और बदसलूकी कर लाठीया से पिटा गया.
बहुत लोगों को चोटे भी आई पुलिस बल द्वारा धरने को समाप्त कराया यह एक षड्यंत्र किया गया है सेक्टर 71 के निवासियों में बहुत ज्यादा आक्रोश है सेक्टर के लोग शिव शक्ति अपार्टमेंट नोएडा अथॉरिटी की मनमानी और पुलिस के रवैए से आहत होकर सेक्टर 71 छोडने का प्लान कर रहे हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना की जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को दी गयी है.