नॉएडा : सेक्टर – 71 श्री साई अपार्टमेंट, बी 2 ब्लॉक में चुनाव का ऐलान

आपको बता दे कि सेक्टर 71 बी-2 ब्लॉक आजकल दो खेमे में बट्टा हुवा दिख रहा है.एक खेमा चुनाव करवाने पे जोर दे रहा है. वहीं दूसरा खेमा चुनाव नहीं करवा रहा है.
वही ब्लॉक वासियों ने आरोप लगाया है कि RWA अवैध रूप से चलायी जा रही है.
श्री साई अपार्टमेंट, बी 2 ब्लॉक, सेक्टर – 71 नॉएडा में आज आम सभा Covid-19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजित की गई जिसमे ब्लॉक में चुनावी प्रक्रिया के लिए उपस्थित निवासियों से मार्गदर्शन लिया गया।सभी उपस्थित सम्मानित ब्लॉक वासियों ने एक स्वर में चुनाव करने का समर्थन किया।

ब्लॉक वासियों ने एक मत से श्री नारायण प्रसाद यादव (निवासी 98-A) एवं श्री योगेश सिंह राठौर (निवासी 16-C) को चुनाव अधिकारी घोषित किया। आगे की सारी चुनावी प्रक्रिया इन दोनों चुनाव अधिकारीयों द्वारा पूर्ण की जाएगी।
ब्लॉक वासियों ने चुनाव की तिथि 31 जनवरी 2021 तय की है।