नोएडा में प्रभु की रसोई का मदद मॉडल

नोएडा में दादी की रसोई का नाम सबने सुना होगा उसी की तर्ज पे आज कल एक नाम और खूब सुना जा रहा है प्रभु की रसोई का मकसद गरीब के लिए भोजन.
हर शनिवार और रविवार नॉएडा के अलग अलग इलाको में प्रभु की रसोई लगायी जाती है.
aaptaknews.inके बहुत पूछने पे सिर्फ इतना बताया गया कि इसमें विभिन सेक्टरों के निवासी प्रभु की रसोई को चलाने में मदद करते है. यहां हर शनिवार और रविवार को कम से कम 500 लोगों को भरपेट खाना मिलता है.
क्या है खासियत
– प्रभु की रसोई में नि: शुल्क मिलता है खाना।
– प्रभु की रसोई को विभिन सेक्टरों के निवासी द्वारा चलाया जाता है
प्रभु की रसोई में आहार कैसे है ये पूछने पर बताया गया कि दाल के साथ पौष्टिक सब्जियां फल के साथ मीठा भी बनाया जाता है और आने वाले समय में प्रभु की रसोई रोज चलायी जाएगी.
« डेल्टा-टी क्लासेस की छात्रा ने नीट 2020 परीक्षा में लहराया परचम CBSE ने एग्जाम को लेकर सारी अटकलें खारिज कीं, लिखित ही आयोजित होंगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं »