ड्यूटी के साथ इबादत, सड़क किनारे अदा की नमाज
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच, हर जगह डॉक्टर और पुलिस की भूमिका की सराहना की जा रही है। इसी बीच उर्दू शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसमें एक सिपाही ड्यूटी के साथ- साथ इबादत भी कर रहा है.

ये तस्वीर आंध्र प्रदेश के गुंटूर से सामने आयी है. गुंटूर के लालापेट पुलिस स्टेशन में तैनात करीमुल्ला असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर हैं.
देश में लॉकडाउन के बीच शनिवार से रमजान का महीना शुरू हो गया है, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं। करीमुल्लाह भी रोजा रख रहे हैं।
« राहुल गांधी – कोरोना की रैपिड टेस्ट किट पर मुनाफाखोरी, देश माफ नहीं करेगा, कार्रवाई करें पीएम दिल्ली : मरकज 250 जमाती कोरोना से ठीक, अब डोनेट कर रहे हैं प्लाज्मा »