राहत : 21 जून से फिर लौटेंगे गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के मॉल, तैयारियां तेज लेकिन बरतनी होगी सावधानी
करीब 2 महीने बाद एक बार फिर गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के सूनसान मॉल गुलजार रहेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक 21 जून से मॉल, रेस्टोरेंट, पार्क और स्ट्रीट फूड को खोलने की इजाजत दे दी गई है. हालांकि मॉल और रेस्टोरेंट में 50 फीसदी क्षमता की अनुमति दी गई है। बंद से मिली राहत को लेकर मॉल के शोरूम व स्टोर संचालकों में उत्साह है।
सोमवार से लोगों के आने पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की तैयारी की जा रही है। सभी मॉल संचालकों का कहना है कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
इसमें कोई देरी नहीं होगी। गेट से शोरूम तक सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान जब गौतमबुद्धनगर में संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी आई तो राज्य सरकार ने सभी मॉल, रेस्टोरेंट, पार्क और सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया था. तभी से मॉल के स्टोर और शोरूम संचालक इनके खुलने का इंतजार कर रहे थे।