सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन जन्मदिन समाजवादियों ने अपने ढंग से मनाया
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 47वें जन्मदिन के मौक़े पर सपा के नेताओ ने अपने अपने ढंग से मनाया इस अवसर पर नौएडा विधानसभा में कार्यकर्ताओ और नेताओ में गजब का जोश और उत्साह देखने को मिला नौएडा सेक्टर 31 ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर लगाकर मनाया गया, कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर हर्ष और उल्लास से जन्मदिन मनाया
इस अवसर पर नौएडा विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने aaptaknews.in कहा कि देश मे वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान ब्लड बैंकों में खून की कमी पड़ रही है जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया एवं माननीय अखिलेश यादव जी की दीर्घायु की कामना की।

दूसरी तरफ नोयडा की चंचल के लिए खुशियाँ लेकर आया अखिलेश यादव का जन्मदिन
खिलेश यादव के 47वे जन्मदिन सपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने चंचल नाम की छात्रा को साइकल भेंट करके उनके परिजन के साथ केक काट कर मनाया। हाल ही में आए यूपी बोर्ड के परिणाम में आँचल ने ज़िले में चौथा स्थान व अपने स्कूल में टॉप किया है। चंचल सेक्टर 63 नोयडा में रहती व उनके पिता सिर पर टोकरी रखकर दाल के लड्डू बेंच कर अपना जीवन व्यापन करते है।

अनिल यादव ने कहा की डिम्पल यादव जी ने कल आवाहन किया था की अखिलेश जी का जन्मदिन किसी जरूरतमंद की मदद करके मनायें। उसी कड़ी में आँचल से बात की गई और पता चला की वो स्कूल पैदल जाती है तो उन्हें साइकल भेंट करने का निश्चय किया जिससे की बच्ची को सहूलियत मिल सके और वह आगे की पढ़ाई के लिए आसानी से स्कूल जा सके।

अनिल यादव ने कहा कि आज प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को उनकी नीतियों के लिए याद कर रही है और कार्यकर्ता प्रण लेते हैं कि आने वाले चुनाव में जी जान लगाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाएंगे और पुनः उत्तर प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाएंगे।
आपको बता दे कि अनिल यादव हमेशा ही जरूरतमंदो की सहायता के लिए तत्पर रहते है, उन्होंने लाॅकडाउन के समय राष्ट्रीय जनता दल नेता व बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट पर बिहार के फंसे भूखे लोगों को राशन व खाना अन्य सुविधाएं तुरन्त उपलब्ध करा कर एक मिसाल पेश कर चुके है