ब्लॉक मुस्करा में समाजवादियों ने नेता जी का केक काटकर मनाया जन्मदिन

ब्लॉक मुस्करा जिला हमीरपुर में मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के पदाधिकारियों द्वारा समाजवादी पार्टी के संरक्षक,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री ग़रीबों के मसीहा धरती पुत्र माननीय मुलायम सिंह यादव जी का 82 वां जन्मदिन केक काटकर तौफ़ीक़ सौदागर के निवास में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
एवं सभी ने माननीय नेता जी की लंबी उम्र के साथ हमेशा स्वस्थ रहने की कामना की,इस मौके पर वरिष्ठ समाजवादी पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संघ नासिरउद्दीन एडवोकेट ने युवाओं को नेता जी एवं समाजवादी पार्टी के विचारों पर चलने के लिए कहा औऱ 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए सभी को एक जुट रहकर काम करने के लिए कहा,मुस्करा के बरिष्ठ समाजवादी सूर्यप्रकाश द्विवेदी(गुड्डू महाराज) ने भी युवाओं को संबोधित कर सभी साथियों को नेताजी के विचारों में चलकर 2022 में मा.अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर रईस मंसूरी जिला उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ विग्रेड,जिला सचिव तेज प्रकाश(तेजा)कुशवाहा,ब्लॉक महासचिव समाजवादी पार्टी शैलेंद्र राजपूत,आमिर अहसान,विधानसभा उपाध्यक्ष पूरन यादव,विधानसभा महासचिव दिलीप नारायण,ब्लॉक अध्यक्ष मनीष द्विवेदी,नगर अध्यक्ष व्यापार सभा मोहम्मद आसिफ,जिला उपाध्यक्ष विकास राजपूत,मोहम्मद परवेज,नाज़िर खान,छोटू,विक्की अहमद,नईम उस्मान अली,अजय सोनी,दीपक लखेरा एवं मुस्करा ब्लॉक के समस्त समाजवादी व पदाधिकारी मौजूद रहे।