पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर समाजवादियों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

आज 23 दिसंबर 2020 को माननीय महानगर अध्यक्ष श्री दीपक विग जी एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता एव पूर्व प्रतियासी माननीय श्री सुनील चौधरी जी की गरिमामय उपस्थिति में स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी का एक सौ अट्ठारहवा जन्मदिवस किसान दिवस के रूप में पार्टी कार्यालय धर्म पैलेस नोएडा सेक्टर 18 मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
जिसमें मुख्य वक्ता महानगर अध्यक्ष श्री दीपक विग ने शहरी मध्यम वर्गीय समाज की समस्या एवं उनके जीवन के उत्थान हेतु कहीं सारे सुझाव दिए साथ उन्होंने कहा कि चौधरी साहब सही मायने में किसानों के मसीहा थे ।जिन्होंने किसान की बेहतरी के लिए कई सारे कदम उठाए। चौधरी साहब ने जाति मजहब से उपर उठ कर किसानों को एक प्लेटफार्म पर लाएं ।और हमेशा किसान हित की बात की ।

इसके साथ ही वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व प्रत्याशी श्री सुनील चौधरी ने भी चौधरी चरण सिंह जी के जीवन के विभिन्न आयामों के बारे में जैसे कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी पहले किसान नेता जो हमारे देश के प्रधानमंत्री भी रहे एवं इतने बड़े पद पर रहते हुए भी चौधरी साहब का जीवन बहुत सादा एवं किसान हितैषी के रूप में याद किया जाएगा ।
उन्होंने सही मायने में जय जवान -जय किसान के नारे को सही सम्मान दिया। अगर आज की परिस्थिति में देखा जाए तो चौधरी साहब ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा किसान की बेहतरी मैं दिया। वर्तमान सरकार किसान हितेषी होने के ढौंग के साथ ही किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन साबित हो रही है । अन्नदाता भूखा प्यासा ठिठुरती सर्द रातों में सड़कों पर है और सरकार की कानों में जूं नहीं रेंग रही है।
वरिष्ठ नेता शंभू प्रसाद पोखरियाल ने भी सभा को संबोधित किया।जिसमें महानगर के सभी वरिष्ठ समाजवादी उपस्थित थे ।
सर्व श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल , संजीव पुरी, दिलबर सिंह रावत, जितेंद्र नागर ,सुनीता शारदा, उर्मिला चौधरी,गौरव चौधरी, शाहिल चौधरी, गौरव छाचरा,शकील अहमद,राकेश यादव,दिनेश यादव ,मुफ्ती मुबारक, किशन,गुड्डू, वकील अल्वी, मदन पाल, अरविंद चौहान ,जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, हीरा सिंह नेगी, राजे सिंह बिष्ट, संजय गुप्ता, टुनटुन, मदन लाल, श्याम कुमार ,मोहित चौधरी, रोहित चौधरी, संदीप राणा, प्रदीप कुमार , अनिल सिंह, ,राजबाला, सोनिया शर्मा, सुनैना सिंह , आदि समाजवादी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।इसके साथ ही मोहित चौहान ,संदीप सोदिया, रोहित कुमार, विकास धवन, अखिल पाटिल ,प्रदीप कुमार ,आदि लोगों ने श्री सुनील चौधरी एवं श्री दीपक जी की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी की ओर से इन लोगों का भी हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया ।